सोनू सूद का ऐलान- बहन लड़ेगी पंजाब चुनाव, किस पार्टी से...इस सवाल पर दिया एक्टर ने ये जवाब

By विनीत कुमार | Updated: November 14, 2021 12:51 IST2021-11-14T12:32:26+5:302021-11-14T12:51:56+5:30

सोनू सूद ने कहा है कि उनकी बहन मालविका सूद अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरेंगी। सोनू सूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।

Sonu Sood Sister to contest Punjab assembly polls party details not revealed | सोनू सूद का ऐलान- बहन लड़ेगी पंजाब चुनाव, किस पार्टी से...इस सवाल पर दिया एक्टर ने ये जवाब

सोनू सूद की बहन लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

Highlightsसोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, एक्टर ने किया ऐलानपार्टी को लेकर संशय बरकरार, सोनू सूद ने ये नहीं बताया कि बहन किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी।सोनू सूद ने कहा- हम पार्टी को लेकर सही समय पर खुलासा करेंगे।

चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बहन मालविका सूद पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। सोनू सूद ने रविवार को इसकी घोषणा की। हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है कि मालविका किस पार्टी की ओर से मैदान में उतरेंगी।

मोगा में अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने कहा, 'मालविका तैयार हैं। उनकी लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता बेमिसाल है।' सोनू सूद ने कहा कि राजनीतिक पार्टी से जुड़ना जीवन से जुड़ा बड़ा फैसला होता है। सोनू ने कहा, 'आम मीटिंग से इतर ये विचारधारा की बात है।'

यह पूछे जाने पर कि मालविका किस पार्टी से जुड़ेंगी, सोनू सूद ने कहा, 'हम पार्टी को लेकर सही समय पर खुलासा करेंगे।' बता दें कि सोनू सूद की बहन ने हाल में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी। उनके अन्य पार्टियों के नेताओ से भी मुलाकात की संभावना है। इसमें अरविंद केजरीवाल सहित शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बाद शामिल हैं।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद मुश्किल में फंसे लोगों की मदद के बाद काफी चर्चाओं में रहे। पिछले साल प्रवासी मजदूरों को घर ले जाने की व्यवस्था से लेकर इस साल मरीजों के लिए ऑक्सीजन और बेड मुहैया कराने जैसे काम में सोनू काफी सक्रिय दिखे थे।

सोनू सूद पर आयकर विभाग ने मारा था छापा

इन सबके बीच सितंबर में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) नेकहा था कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपए कर की चोरी की है। बोर्ड ने यह भी आरोप लगाया कि सोनू ने अपनी ‘बिना हिसाब की आय को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में’ दर्शाया। 

बोर्ड ने सोनू सूद पर विदेशों से चंदा जुटाने के दौरान विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया था। आयकर विभाग ने 15 सितंबर को छापे मारे थे और ये तीन दिनों तक जारी रहे थे।

बाद में सोनू सूद ने कहा था कि उनके संगठन का एक-एक रुपया जरूरतमंद और अनमोल जीवन को बचाने के लिए ‘अपनी बारी का इंतजार’ कर रहा है। इस बीच ये भी बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने हाल में ‘देश का मेंटर्स’ कार्यक्रम के लिए सूद को एंबेसडर नियुक्त किया था।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Sonu Sood Sister to contest Punjab assembly polls party details not revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे