सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड, पोर्ट ट्रस्ट कोच्चि के कार्यों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: October 31, 2021 18:10 IST2021-10-31T18:10:23+5:302021-10-31T18:10:23+5:30

Sonowal reviews the works of Cochin Shipyard, Port Trust Kochi | सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड, पोर्ट ट्रस्ट कोच्चि के कार्यों की समीक्षा की

सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड, पोर्ट ट्रस्ट कोच्चि के कार्यों की समीक्षा की

कोच्चि, 31 अक्टूबर केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तीन दिवसीय केरल दौरे पर पहुंचे और रविवार को कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा की तथा कहा कि केंद्र सरकार प्रमुख दक्षिणी बंदरगाह का विकास करने के लिये प्रतिबद्ध है।

अधिकारियों ने बताया कि मंत्री ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की समग्र समीक्षा भी की, जो भारत में सबसे बड़े जहाज निर्माण और रखरखाव सुविधा में से एक है।

कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एम बीना एवं अन्य अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा करने के बाद सोनोवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हम इस महत्वपूर्ण बंदरगाह को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी परियोजनाओं में तेजी ला रहे हैं।’’

केंद्रीय नौवहन सचिव संजीव रंजन ने भी पोर्ट ट्रस्ट और शिपयार्ड की अलग-अलग समीक्षा बैठकों में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि मंत्री ने कोचीन शिपयार्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु एस नायर समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इसकी विस्तार परियोजनाओं और मौजूदा परियोजनाओं तथा ढांचागत विकास और भविष्य के कार्यक्रमों की समीक्षा की।

दोनों परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद, मंत्री भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक (आईएसी) पोत विक्रांत के लिए रवाना हुए, जो वर्तमान में अपने दूसरे समुद्री परीक्षणों के हिस्से के रूप में समुद्र में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonowal reviews the works of Cochin Shipyard, Port Trust Kochi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे