सोनीपत: बजरंग पूनिया के घर मनाया गया जीत का जश्न

By भाषा | Updated: August 8, 2021 00:37 IST2021-08-08T00:37:32+5:302021-08-08T00:37:32+5:30

Sonipat: Celebration of victory at Bajrang Punia's house | सोनीपत: बजरंग पूनिया के घर मनाया गया जीत का जश्न

सोनीपत: बजरंग पूनिया के घर मनाया गया जीत का जश्न

सोनीपत, सात अगस्त तोक्यो ओलंपिक में कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जीत की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बजरंग के पिता से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि यह गौरवमयी उपलब्धि है, जिसके लिए पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है।

वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी फोन पर बजरंग के पिता से बात करते हुए बधाई दी और कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर स्वर्णिम अक्षरों में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम अंकित किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बजरंग पूनिया के घर जाकर उनके पिता बलवान सिंह से मुख्यमंत्री और ओमप्रकाश धनखड़ की फोन पर बातचीत करवाई।

इस बीच, बजरंग की जीत के साथ ही उनके सोनीपत स्थित आवास पर उत्सव सा माहौल छा गया। बजरंग के पिता को लोगों ने कंधे पर उठा लिया। खेल प्रेमियों ने परिजनों के साथ मिलकर खुशियां मनाईं और आतिशबाजी की गई। नाचते-गाते हुए परिजनों व साथियों ने एक-दूसरे के साथ इस खुशी को साझा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonipat: Celebration of victory at Bajrang Punia's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे