कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शनिवार को बड़ा फैसला लिया गया। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। सभी की एक राय पर सोनिया को अध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की नई अध्यक्ष हैं। इससे पहले आज दो बार सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई जिसमें नेताओं ने राहुल से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। राहुल के नहीं मानने के बाद सीडब्ल्यूसी ने सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया।
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बने रहने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इससे पहले सोनिया गांधी ने स्पष्ट किया कि मैं और राहुल नये कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।