Delhi Elections: सोनिया गांधी का निर्देश, दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेता लड़ें विधानसभा चुनाव

By भाषा | Updated: January 14, 2020 05:21 IST2020-01-13T23:58:58+5:302020-01-14T05:21:53+5:30

दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की पेशकश की। सोनिया के साथ बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, जेपी अग्रवाल और अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह मौजूद थे।

Sonia Gandhi instructed senior leaders of Delhi to contest elections | Delhi Elections: सोनिया गांधी का निर्देश, दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेता लड़ें विधानसभा चुनाव

सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया कि वो चुनाव लड़ें

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतरें।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और उनसे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतरें। सूत्रों के मुताबिक बैठक में सोनिया ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से यह भी कहा कि वे अपने क्षेत्र में मेहनत करने के साथ ही कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवारों के क्षेत्रों में भी पूरी ताकत लगाएं।

एक सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की पेशकश की। सोनिया के साथ बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, जेपी अग्रवाल और अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह मौजूद थे।

बैठक में शामिल एक नेता ने बताया, ‘‘सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया कि वो चुनाव लड़ें और पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों की भी पूरी मदद करें।’’ दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। 

Web Title: Sonia Gandhi instructed senior leaders of Delhi to contest elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे