जब सोनिया गांधी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरीफ, लोकसभा में कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 7, 2019 15:23 IST2019-02-07T15:23:27+5:302019-02-07T15:23:27+5:30

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना, दिल्ली मुबई एक्सप्रेसवे और चारधाम परियोजनाओं से जुड़े सारे सवालों को जवाब दिया।

Sonia Gandhi appreciates Nitin Gadkari's work in Lok sabha | जब सोनिया गांधी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरीफ, लोकसभा में कही ये बात

जब सोनिया गांधी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरीफ, लोकसभा में कही ये बात

Highlightsनितिन गडकरी ने कहा, 'मेरी यह विशेषता है और मैं इसके लिए खुद को भाग्यवान समझता हूं।'नितिन गडकरी ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ में गंगा इतनी साफ और निमर्ल है। 

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सात फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काम की तारीफ की है। सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी बढ़ावा देती है। इनके नेतृत्व में देश में सड़के काफी बड़े पैमाने पर बनाई गई है।  

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना, दिल्ली मुबई एक्सप्रेसवे और चारधाम परियोजनाओं से जुड़े सारे सवालों को जवाब दिया। नितिन गडकरी ने प्रश्नकाल दौरान देश में सड़क परिवहन से जुड़े जो-जो विकास हुए, उन सब के बारे में बताया। 

लोकसभा में भारतमाला परियोजना से संबंधित प्रश्न के उत्तर के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काम के बारे में सुनते हुए सोनिया गांघी ने अपने मेज थपथपाकर समर्थन जताया।

सोनिया गांधी ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने  नितिन गडकरी के कामों की तारीफ की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपना ज थपथपाकर समर्थन किया। इसके साथ ही शिवसेना और अन्य दलों के नेताओं ने भी गडकरी को अपना समर्थन जताया। 

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने क्या-क्या कहा...?

नितिन गडकरी ने कहा, 'मेरी यह विशेषता है और मैं इसके लिए खुद को भाग्यवान समझता हूं कि हर पार्टी के सांसद कहते हैं कि उनके क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है।'

जल संसाधन और गंगा संरक्षण मंत्रालय का प्रभार भी संभाल रहे गडकरी ने उत्तराखंड के चार धामों को जोड़ने वाली परियोजना से संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, गंगा में जाकर देखिए कि वहां कैसा काम हुआ है।

नितिन गडकरी ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ में गंगा इतनी साफ और निमर्ल है। 

लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'अध्यक्ष महोदया आप एक बार जाकर देखिए कि गंगा के लिए भी कितना काम हुआ है।' 

लोकसभा अध्यक्ष ने नितिन गडकरी के कामों की तारीफ करते हुए कहा, 'हां मैंने देखा है काम हुआ है और हमारा पूरा आशीर्वाद आपके साथ है।'

Web Title: Sonia Gandhi appreciates Nitin Gadkari's work in Lok sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे