सोनीपत : मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 690 ग्राम गांजा बरामद
By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:45 IST2021-03-30T18:45:05+5:302021-03-30T18:45:05+5:30

सोनीपत : मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 690 ग्राम गांजा बरामद
सोनीपत (हरियाणा), 30 मार्च जिले की औधोगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने रविवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 690 ग्राम गांजा बरामद किया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सामान्य जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसके पास से 690 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ बरामद होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान राजस्थान निवासी फारूख के रूप में हुई है।
पुलिस ने फारूख को स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।