बंटवारे के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की

By भाषा | Updated: December 22, 2020 15:58 IST2020-12-22T15:58:30+5:302020-12-22T15:58:30+5:30

Son murdered father in partition dispute | बंटवारे के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की

बंटवारे के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की

हमीरपुर (उप्र), 22 दिसंबर हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे में मंगलवार को जमीन-जायदाद के बंटवारे के विवाद में एक युवक ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला करके अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

कुरारा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बांके बिहारी सिंह ने बताया, ‘‘कस्बे में आज करीब ग्यारह बजे युवक रामेंद्र उर्फ रामू (32) ने अपने पिता कृपाशंकर उर्फ मिठाईलाल (58) को फरसा (धारदार हथियार) से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।’’

उन्होंने बताया, "मृतक कृपाशंकर के चार बेटे हैं, जिनमे तीन बेटे काम धंधे में लगे हुए जबकि रामू कुछ काम नहीं करता था। आज सुबह बाप-बेटे के बीच जमीन-जायदाद के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, इसी दौरान रामू ने अपने पिता पर हमला कर दिया।"

सिंह ने बताया, "हमला करने के बाद रामू ने प्रयुक्त हथियार (फरसा) लेकर खुद थाने में समर्पण किया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।"

एसएचओ ने बताया, "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son murdered father in partition dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे