महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड-19 से मां के मरने के बाद बेटे ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: June 14, 2021 00:22 IST2021-06-14T00:22:44+5:302021-06-14T00:22:44+5:30

Son commits suicide after mother's death from Kovid-19 in Nagpur, Maharashtra | महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड-19 से मां के मरने के बाद बेटे ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड-19 से मां के मरने के बाद बेटे ने की आत्महत्या

नागपुर, 13 जून महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड-19 के कारण मां की मौत के बाद अवसाद में चले गए 23 साल के युवक ने रविवार को कथित तौर पर अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या करने वाला युवक इंजीनियर था जबकि उसकी मां अपने घर से ही एक मेस चलाती थी और दो कमरे किराए पर भी दिए हुए थे।

नागपुर के एमआईडीसी पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ कोविड-19 के कारण पिछले महीने मां की मौत होने के बाद युवक अवसाद में चला गया था और रविवार अपराह्न उसने अपने घर में पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें युवक ने कहा है कि वह अपनी मां की सेवा करना चाहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son commits suicide after mother's death from Kovid-19 in Nagpur, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे