सोमनाथ भारती ने हमला मामले में अपनी दोषसिद्धि, दो साल कैद की सजा को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

By भाषा | Updated: March 24, 2021 15:41 IST2021-03-24T15:41:39+5:302021-03-24T15:41:39+5:30

Somnath Bharti challenges his conviction in the assault case, imprisonment for two years in the High Court | सोमनाथ भारती ने हमला मामले में अपनी दोषसिद्धि, दो साल कैद की सजा को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

सोमनाथ भारती ने हमला मामले में अपनी दोषसिद्धि, दो साल कैद की सजा को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

नयी दिल्ली, 24 मार्च आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने एम्स के सुरक्षा स्टाफ पर हमले के मामले में खुद को दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा सुनाए जाने के निचली अदालत के आदेश को बुधवार को उच्च न्यायालय में चुनौती दी।

भारती को कल यहां फैसला सुनाए जाने के बाद हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था।

उच्च न्यायालय में दायर अपनी अपील में उन्होंने निचली अदालत के निर्णय को दरकिनार किए जाने और उन्हें सभी आरोपों से बरी किए जाने का आग्रह किया है।

अभियोजन के अनुसार नौ सितंबर 2016 को भारती और लगभग 300 अन्य लोगों ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक दीवार की बाड़ को एक जेसीबी ऑपरेटर की मदद से गिरा दिया था और सुरक्षा स्टाफ पर हमला किया था।

मामले में गत जनवरी में एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई थी।

इस सजा को मंगलवार को एक सत्र न्यायाधीश ने भी बरकरार रखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Somnath Bharti challenges his conviction in the assault case, imprisonment for two years in the High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे