लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण खबरें

By भाषा | Updated: June 12, 2021 13:59 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 12 जून भाषा की अलग-अलग फाइलों से शनिवार को जारी कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं : -

दि17 दिल्ली वायरस केजरीवाल

कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना प्रबल है, युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं : केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका प्रबल है और उनकी सरकार इससे निपटने के लिए ‘‘युद्ध स्तर’’ पर तैयारियां कर रही है।

दि7 वायरस लीड मामले

भारत में 70 दिन में कोरोना वायरस के सबसे कम 84,332 मामले आए

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के रोज आने वाले नए मामले लगातार पांचवें दिन एक लाख के आंकड़े से कम हैं और 70 दिन में सबसे कम 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

प्रादे24 वायरस मामले ओडिशा

ओडिशा में कोविड-19 के मामले घटे, मिजोरम में 178 नए मरीज

भुवनेश्वर : ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 4,852 नए मामले आए जो पिछले 50 दिनों में एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं। हालांकि 47 और लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई जो एक दिन में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है।

प्रादे15 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 358 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 358 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,850 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 138 हो गयी है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया।

प्रादे13 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडचेरी में कोविड के 442 नये मामले सामने आए, नौ मरीजों की मौत

पुडुचेरी : पुडुचेरी में शनिवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 442 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,126 हो गई है।

प्रादे10 लद्दाख वायरस मामले

लद्दाख में दो महीने से अधिक समय में कोविड-19 के सबसे कम नये मामले सामने आए

लेह : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के दो महीने से अधिक समय में सबसे कम 31 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि नये मामलों के बाद यहां कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 19,506 हो गई है।

प्रादे5 अंडमान वायरस मामले

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 36 नये मामले

पोर्ट ब्लेयर : अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 36 नये मामले सामने आने से केंद्रशासित प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 7,233 हो गई है।

प्रादे4 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 413 नए मामले, 42 लोगों की मौत

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 413 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,23,970 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हुई है।

वि3 वायरस अमेरिका भारत

जरूरत के वक्त भारत की सहायता कर रहे हैं जैसे पिछले साल कोविड के दौरान उसने की थी : अमेरिकी अधिकारी

वाशिंगटन, अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका कोविड-19 की गंभीर होती दूसरी लहर के बीच जरूरत के वक्त में भारत की उसी प्रकार सहायता कर रहा है जिस तरह उसने मदद का हाथ बढ़ाया था जब वैश्विक महामारी के चलते यहां अस्पतालों पर बोझ बहुत बढ़ गया था।

वि4 ब्रिटेन महारानी सम्मान

ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर भारतवंशी कोविड-19 पेशेवर होंगे सम्मानित

लंदन : ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित होने वालों की सूची में कोविड-19 रोधी टीके के परीक्षण के दौरान शामिल भारतवंशी स्वास्थ्य विशेषज्ञों और समुदाय की मदद करने वाले पेशेवरों के नाम शामिल हैं। यह सूची शुक्रवार शाम जारी की गयी।

अर्थ2 एचसीएल ऑक्सीजन दिल्ली

एचसीएल ने दिल्ली सरकार को 17 आयातित ‘रेडी-टू-यूज’ ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराए

नयी दिल्ली : आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दिल्ली सरकार को 17 आयातित ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराए हैं। ये बिल्कुल इस्तेमाल किए जाने के लिए स्थापित कर दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत