सैनिक ने रक्तदान कर महिला का जीवन बचाया
By भाषा | Updated: June 17, 2021 20:19 IST2021-06-17T20:19:23+5:302021-06-17T20:19:23+5:30

सैनिक ने रक्तदान कर महिला का जीवन बचाया
जम्मू, 17 जून जम्मू में बृहस्पतिवार को एक सैनिक ने रक्तदान कर एक महिला की जान बचा ली, जिसकी स्थिति गंभीर थी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से पीड़ित नसीबजान के लिये एबी (नेगेटिव) रक्त की जरूरत के बारे में पुंछ में जिला अस्पताल से आपात संदेश मिला था। लोअर कृष्णा घाटी में राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैनिक ने मदद की पेशकश की।
प्रवक्ता ने कहा, ''जीवन बचाने के सैनिक के कृत्य ने सेना और अवाम के बीच संबंध को और मजबूती प्रदान की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।