लाइव न्यूज़ :

पेशी पर आए बदमाश को सिपाही ने मारी, गांव में पिता की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:59 IST

Open in App

सोनीपत , 18 मार्च हरियाणा में सोनीपत जिला अदालत में बृहस्पतिवार को रोहतक जेल से पेशी पर आए बदमाश को उसकी सुरक्षा में शामिल एक सिपाही ने कथित रूप से गोली मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश की पहचान अजय उर्फ बिट्टू के तौर पर हुई और मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने उसे गोली मारने वाले महेश नाम के सिपाही को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि इस बीच गांव बरोणा में उसके पिता कृष्ण की भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि अजय को अत्यंत गंभीर हालत में पीजीआई, रोहतक ले जाया गया है और सोनीपत अदालत में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जगजीत सिंह के अनुसार, संदीप बड़वासनी गैंग का शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू को नवंबर 2020 को सोनीपत की सीआईए ने गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि उसपर आधा दर्जन से अधिक हत्या के आरोप हैं।

सिंह ने बताया कि वह इन दिनों रोहतक जेल में बंद था और हत्या के एक मामले में बृहस्पतिवार को उसकी सोनीपत की अदालत में पेशी थी।

उन्होंने बताया कि पेशी के उपरांत वह अदालत परिसर की बंदी लाने-ले जाने वाली बस में बैठा गया, जहां सिपाही महेश ने पिस्तौल से उसे गोली मार दी।

जिला अदालत में गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, डीएसपी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

जगजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि अजय उर्फ बिट्टू ने महेश के किसी जानकार से 15 लाख रुपये ले रखे थे और वापस मांगने पर वह जेल से धमकी देता था, इसलिए उसने बिट्टू को गोली मार दी।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अदालत परिसर में अजय को गोली मारने के तुरंत बाद यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर गांव बरोणा में आढ़त का काम करने वाले उसके पिता कृष्ण को भी अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि कृष्ण को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान