पेशी पर आए बदमाश को सिपाही ने मारी, गांव में पिता की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:59 IST2021-03-18T20:59:08+5:302021-03-18T20:59:08+5:30

Soldier killed by rogue who came on muscle, father shot dead in village | पेशी पर आए बदमाश को सिपाही ने मारी, गांव में पिता की गोली मारकर हत्या

पेशी पर आए बदमाश को सिपाही ने मारी, गांव में पिता की गोली मारकर हत्या

सोनीपत , 18 मार्च हरियाणा में सोनीपत जिला अदालत में बृहस्पतिवार को रोहतक जेल से पेशी पर आए बदमाश को उसकी सुरक्षा में शामिल एक सिपाही ने कथित रूप से गोली मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदमाश की पहचान अजय उर्फ बिट्टू के तौर पर हुई और मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने उसे गोली मारने वाले महेश नाम के सिपाही को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि इस बीच गांव बरोणा में उसके पिता कृष्ण की भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि अजय को अत्यंत गंभीर हालत में पीजीआई, रोहतक ले जाया गया है और सोनीपत अदालत में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जगजीत सिंह के अनुसार, संदीप बड़वासनी गैंग का शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू को नवंबर 2020 को सोनीपत की सीआईए ने गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि उसपर आधा दर्जन से अधिक हत्या के आरोप हैं।

सिंह ने बताया कि वह इन दिनों रोहतक जेल में बंद था और हत्या के एक मामले में बृहस्पतिवार को उसकी सोनीपत की अदालत में पेशी थी।

उन्होंने बताया कि पेशी के उपरांत वह अदालत परिसर की बंदी लाने-ले जाने वाली बस में बैठा गया, जहां सिपाही महेश ने पिस्तौल से उसे गोली मार दी।

जिला अदालत में गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, डीएसपी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

जगजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि अजय उर्फ बिट्टू ने महेश के किसी जानकार से 15 लाख रुपये ले रखे थे और वापस मांगने पर वह जेल से धमकी देता था, इसलिए उसने बिट्टू को गोली मार दी।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अदालत परिसर में अजय को गोली मारने के तुरंत बाद यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर गांव बरोणा में आढ़त का काम करने वाले उसके पिता कृष्ण को भी अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि कृष्ण को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldier killed by rogue who came on muscle, father shot dead in village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे