सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,बैरक के बाहर पड़ा मिला शव
By भाषा | Updated: September 18, 2021 12:49 IST2021-09-18T12:49:12+5:302021-09-18T12:49:12+5:30

सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,बैरक के बाहर पड़ा मिला शव
एटा (उप्र), 18 सितंबर उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस लाइन परिसर में शनिवार सुबह एक सिपाही का शव बरामद किया गया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक डीएन मिश्रा ने बताया कि सिपाही अंकित (32) कोतवाली नगर में तैनात था, उसकी विशेष ड्यूटी जलेसर में लगाई गई थी,वह ड्यूटी कर रात में ही पुलिस लाइन परिसर पहुंचा था ।
उन्होंने बताया कि आज सुबह बैरक के बाहर अंकित का शव पड़ा मिला। वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला था, घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है। अंकित 2011 बैच का आरक्षी था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।