कौशांबी में नाबालिग साली को भगाकर ले जा रहा सिपाही गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 10, 2021 23:18 IST2021-05-10T23:18:26+5:302021-05-10T23:18:26+5:30

कौशांबी में नाबालिग साली को भगाकर ले जा रहा सिपाही गिरफ्तार
कौशांबी (उप्र) 10 मई कौशांबी जिले की कोखराज पुलिस ने सोमवार को अपनी ही नाबालिग साली को भगाकर ले जा रहे एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष कोखराज प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पिपरी थानाक्षेत्र के तिल्हापुर गांव का मुकेश कुमार आज चलौली गांव स्थित अपने ससुराल से अपनी ही सगी नाबालिग साली (16) को जबरन अपनी बाइक पर बैठा कर भाग निकला। कुमार कानपुर में सिपाही के पद पर तैनात है।
राय ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद मुकेश कुमार का पीछा किया। सूचना पाकर कोखराज पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त सिपाही को उसकी नाबालिग साली के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया की किशोरी के परिजनों की तहरीर पर आरोपी सिपाही मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और नाबालिग किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी सिपाही से पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।