सुशील मोदी के बोल, वाहन क्षेत्र में नरमी से जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष पर पड़ा बुरा असर

By भाषा | Updated: December 7, 2019 06:06 IST2019-12-07T06:06:26+5:302019-12-07T06:06:26+5:30

मोदी ने यहां ‘इंडिया टूडे कांक्लेव ईस्ट’ में कहा कि वाहन क्षेत्र जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष के लिये राशि का मुख्य स्रोत है।

Softening in the vehicle sector has had a negative impact on GST compensation fund: Sushil Modi | सुशील मोदी के बोल, वाहन क्षेत्र में नरमी से जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष पर पड़ा बुरा असर

सुशील मोदी के बोल, वाहन क्षेत्र में नरमी से जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष पर पड़ा बुरा असर

Highlightsकोष का इस्तेमाल राज्यों के राजस्व में कमी की क्षतिपूर्ति करने में किया जाता हैसुशील मोदी जीएसटी राजस्व के कम संग्रह पर बने मंत्रियों के समूह के अध्यक्ष हैं।

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वाहन क्षेत्र में सुस्ती ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्षतिपूर्ति कोष को बुरी तरह से प्रभावित किया है और कोष में पर्याप्त राशि नहीं आ पा रही है। इस कोष का इस्तेमाल राज्यों के राजस्व में कमी की क्षतिपूर्ति करने में किया जाता है।

सुशील मोदी जीएसटी राजस्व के कम संग्रह पर बने मंत्रियों के समूह के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक नरमी विशेषकर वाहन क्षेत्र की नरम बिक्री के कारण जीएसटी का कम संग्रह हो पा रहा है। मोदी ने यहां ‘इंडिया टूडे कांक्लेव ईस्ट’ में कहा कि वाहन क्षेत्र जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष के लिये राशि का मुख्य स्रोत है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र से पर्याप्त धन नहीं आ पा रहा है।’’ क्षतिपूर्ति कोष की राशि बढ़ाने के बारे में 18 दिसंबर को होने वाजी जीएसटी परिषद की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। मोदी ने कहा कि क्षतिपूर्ति कोष में धन है लेकिन लेखा-जोखा की कुछ दिक्कतों के कारण राज्यों को भुगतान नहीं हो पा रहा है।

Web Title: Softening in the vehicle sector has had a negative impact on GST compensation fund: Sushil Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे