रचनात्मक लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक सशक्त माध्यम है : पार्श्वगायक मोहित चौहान

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:58 IST2021-11-01T20:58:43+5:302021-11-01T20:58:43+5:30

Social media is a powerful medium for creative people today: Playback singer Mohit Chauhan | रचनात्मक लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक सशक्त माध्यम है : पार्श्वगायक मोहित चौहान

रचनात्मक लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक सशक्त माध्यम है : पार्श्वगायक मोहित चौहान

भोपाल, एक नवंबर हिंदी फिल्मों के मशहूर पार्श्वगायक मोहित चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया आज एक सशक्त माध्यम है। रचनात्मक लोग अगर इसमें अच्छा काम करके डालते हैं तो इसे देश और दुनिया में बहुत आगे तक लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।

मध्य प्रदेश के 66 वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार शाम को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने आए मोहित चौहान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज के समय में सोशल मीडिया बहुत पॉवरफुल है। कुछ भी करके इसमें डालेंगें और अगर वह अच्छा होगा तो आगे से आगे ट्रैवल करता है और उसे लोग देश ही नहीं दुनिया में पंसद करते हैं। सोशल मीडिया की ताकत का बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। रचनात्मक लोग, जिन्हें कुछ नया दिखाना है, उनके लिए सोशल मीडिया बहुत फायदेमंद है। इसमें कोई बुराई नहीं है।’’

वर्ष 1998 से अब तक निरंतर अनेक एल्बम एवं हिंदी फिल्मों में गीत गाने वाले पार्श्व गायक मोहित ने रॉकस्टार, रोड, दिल्ली-6, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, लव आज कल, रंग दे बसंती, बजरंगी भाईजान, बॉम्बे टॉकीज, हीरोपंती, धूम-3, एक था टाइगर, सुल्तान, जब वी मेट आदि फिल्मों में गाने गाए हैं।

मध्य प्रदेश के खंडवा में पैदा हुए प्रसिद्ध पार्श्वगायक स्वर्गीय किशोर कुमार को अपना गुरु बताते हुए मोहित ने कहा कि मध्य प्रदेश में किशोर कुमार के नाम से एक संस्थान होना चाहिए, जहां संगीत और शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दी जाए। इसके साथ ही नए कंटेम्परी म्युजिक और बॉलीवुड में गीत गाने की भी तकनीक का प्रशिक्षण भी इस संस्थान में दी जाए ताकि इससे युवाओं को सहायता मिले।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी सहायता मांगी जाएगी वह करने को तैयार हैं।

एक कलाकार के तौर पर अभिव्यक्ति की आजादी के मूलभूत अधिकार को वह कैसे देखते हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र है और इसके तहत हमें अभिव्यक्ति की आजादी हासिल है।

हालांकि, इसके बाद भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान हुए कथित हमले पर पूछे गए सवाल पर मोहित ने कहा कि वह इन मामलों में अधिक नहीं जानते हैं। वहीं, आर्यन खान ड्रग मामले में उन्होंने कहा कि मामला अदालत में है, इसलिए इस पर उनका कुछ कहना उचित नहीं है।

मध्य प्रदेश में आईफा आयोजन कराए जाने के सवाल पर पार्श्वगायक ने कहा, ‘‘ होना चाहिए। और मौका लगा तो मैं जरुर इसकी दरख्वास्त करुंगा कि इतना बड़ा कार्यक्रम होना चाहिए।’’

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में वर्ष 2020 में आईफा आयोजन कराने की घोषणा कर इसकी तैयारियां शुरु कर दी थी। हालांकि बाद में कोरोना महामारी के कारण इस आयोजन को रद्द कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान का दिल है और यहां का खान-पान, लोकगीत, संस्कृति व लोग बहुत अच्छें हैं तथा फिल्मों की शूटिंग व लोकेशन के लिहाज से भी मध्यप्रदेश में बहुत क्षमता है जिसका उपयोग किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social media is a powerful medium for creative people today: Playback singer Mohit Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे