दिल्ली में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 97,79,440 खुराकें दी गयीं : बुलेटिन

By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:22 IST2021-07-28T20:22:39+5:302021-07-28T20:22:39+5:30

So far 97,79,440 doses of anti-Covid-19 vaccine have been given in Delhi: Bulletin | दिल्ली में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 97,79,440 खुराकें दी गयीं : बुलेटिन

दिल्ली में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 97,79,440 खुराकें दी गयीं : बुलेटिन

नयी दिल्ली, 28 जुलाई दिल्ली में मंगलवार को करीब 38 हजार लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गयीं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक टीके की 97,79,440 खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को टीकाकरण बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

दिल्ली में मंगलवार को 37,825 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें से 13,827 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 23,998 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उसके पास बुधवार सुबह तक कोविड-19 टीके की 7,11,380 खुराकों का स्टॉक उपलब्ध था। इसमें से कोविशील्ड टीके की 4,87,410 खुराकें जबकि कोवैक्सीन टीके की 2,23,970 खुराकें उपलब्ध थीं।

मंगलवार को कोविशील्ड टीके की 62,490 खुराकें मिलीं जबकि कोवैक्सीन टीके की 29,360 खुराकें मिली। सरकार के मुताबिक, टीके का यह स्टॉक तीन दिन तक चलेगा।

कोविड-19 रोधी टीके की सीमित आपूर्ति होने के कारण दिल्ली सरकार ने कोविशील्ड टीके की खुराकों को 31 जुलाई तक टीके की दूसरी खुराक लेने वाले लाभार्थियों के लिए आरक्षित कर दिया है।

राजधानी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 97,79,440 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें से 73,24,923 पहली खुराक जबकि 24,54,517 दूसरी खुराक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far 97,79,440 doses of anti-Covid-19 vaccine have been given in Delhi: Bulletin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे