कश्मीर में बर्फबारी, सड़कें अवरुद्ध

By भाषा | Updated: December 12, 2020 12:58 IST2020-12-12T12:58:11+5:302020-12-12T12:58:11+5:30

Snowfall in Kashmir, roads blocked | कश्मीर में बर्फबारी, सड़कें अवरुद्ध

कश्मीर में बर्फबारी, सड़कें अवरुद्ध

श्रीनगर, 12 दिसंबर कश्मीर में घाटी के सभी हिस्सों में शनिवार को भारी बर्फबारी होने से एक सफेद चादर सी छा गई और इसकी वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार देर रात बर्फबारी शुरू हुई जो श्रीनगर शहर में मध्यरात्रि से शुरू हुई।

अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर में पौ फटने तक दो से तीन इंच तक बर्फ जमा हो चुकी थी जबकि घाटी के पहाड़ी इलाकों में एक से दो फुट तक बर्फबारी हुई।

उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी की वजह से अनेक स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिसकी वजह से मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी की वजह से देश के अन्य हिस्सों को घाटी से जोड़ने वाले अन्य मार्ग भी बंद हो गए।

उन्होंने बताया कि घाटी के संभागीय प्रशासन ने सड़कों से बर्फ हटाने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए तड़के ही काम शुरू करवा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snowfall in Kashmir, roads blocked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे