दिल्ली के बवाना इलाके में झुग्गी बस्ती में आग लगी, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: March 30, 2021 15:02 IST2021-03-30T15:02:21+5:302021-03-30T15:02:21+5:30

दिल्ली के बवाना इलाके में झुग्गी बस्ती में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 30 मार्च दिल्ली के बवाना इलाके में मंगलवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लग गयी। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, करीब 12 बजकर 35 मिनट पर बवाना की जे जे कॉलोनी में आग लगने के बारे में एक फोन कॉल आया और 15 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं।
दिल्ली अग्निशमन सेवाओं के अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने का काम अभी चल रहा है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।