महिला प्रदर्शनकारियों की शिकायतों के समाधान के लिए एसकेएम ने बनाई समितियां
By भाषा | Updated: June 12, 2021 22:23 IST2021-06-12T22:23:12+5:302021-06-12T22:23:12+5:30

महिला प्रदर्शनकारियों की शिकायतों के समाधान के लिए एसकेएम ने बनाई समितियां
नयी दिल्ली, 12 जून केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में जारी प्रदर्शन की जगह पर एक महिला के कथित यौन शोषण की पृष्ठभूमि में 40 किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने महिला किसानों की शिकायतों और मुद्दों के समाधान के लिए शनिवार को समितियों का गठन किया।
किसान संगठन ने एक बयान में कहा, “दिल्ली की सीमाओं पर सभी प्रदर्शन स्थलों पर स्थापित समितियां शिकायतों का निपटारा करेंगी। टीकरी प्रदर्शन स्थल पर एक महिला कार्यकर्ता के कथित यौन शोषण की घटना सामने आने के कुछ दिन बाद मई में “महिला सुरक्षा समिति” के गठन की घोषणा की गई थी। बाद में उक्त महिला की हरियाणा के एक अस्पताल में कोविड-19 से मौत हो गई थी।
एसकेएम ने एक बयान में कहा, “सभी प्रदर्शन स्थलों पर शिकायतों के समाधान और उत्पीड़न को रोकने के लिए समितियां बनाई गई हैं…--- 9818119954 इस नंबर पर शिकायत की जा सकती है।” बयान में कहा गया कि एसकेएम महिला प्रदर्शनकारियों के अधिकारों का सम्मान करता है और हर तरह से उनकी सुरक्षा करना चाहता है तथा इस आंदोलन में उनकी सक्रिय भागीदारी का स्वागत करता है।
किसान संगठन देशभर में 26 जून को आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर अपनी मांग को लेकर राजभवनों के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।