नोएडा में छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 31, 2021 13:37 IST2021-05-31T13:37:04+5:302021-05-31T13:37:04+5:30

नोएडा में छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 31 मई गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक चौकीदार को गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 47 निवासी छह साल की बच्ची के साथ रविवार की रात चौकीदार का काम करने वाले श्याम सुंदर ने कथित रूप से बलात्कार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।