दिल्ली पुलिस के छह वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, जानें किस-किसका हुआ ट्रांसफर

By भाषा | Updated: March 12, 2020 06:03 IST2020-03-12T06:03:43+5:302020-03-12T06:03:43+5:30

दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त एस एन श्रीवास्तव के 29 फरवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद हुए पहले तबादले में 2008 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी चिन्मय बिस्वाल को मुख्यालय में उपायुक्त बनाया गया है।

Six senior Delhi Police officers transferred, here are the names | दिल्ली पुलिस के छह वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, जानें किस-किसका हुआ ट्रांसफर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के उपायुक्त स्तर के छह अधिकारियों के तबादले के आदेश दिये। दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त एस एन श्रीवास्तव के 29 फरवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद हुए पहले तबादले में 2008 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी चिन्मय बिस्वाल को मुख्यालय में उपायुक्त बनाया गया है।

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के उपायुक्त स्तर के छह अधिकारियों के तबादले के आदेश दिये।

दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त एस एन श्रीवास्तव के 29 फरवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद हुए पहले तबादले में 2008 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी चिन्मय बिस्वाल को मुख्यालय में उपायुक्त बनाया गया है।

बिस्वाल के अलावा पांच अन्य अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, जिसमें मोहम्मद अख्तर रिजवी, मंजीत, जितेंद्र मणि, निषांत गुप्ता शामिल हैं।

Web Title: Six senior Delhi Police officers transferred, here are the names

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे