रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक सहित छह पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:07 IST2021-06-14T20:07:39+5:302021-06-14T20:07:39+5:30

Six policemen including Hazaribagh Superintendent of Police injured in road accident in Ramgarh | रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक सहित छह पुलिसकर्मी घायल

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक सहित छह पुलिसकर्मी घायल

रामगढ़, 14 जून झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार को हजारीबाग-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ नगर थाना क्षेत्र में हजारीबाग से रांची जा रहे हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक की गाड़ी एक स्कूटर चालक को बचाने के प्रयास में भारी वाहन से टकरा गयी जिससे पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि आज शाम जब हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस अपनी कार से राजधानी रांची जा रहे थे तो उसी दौरान रामगढ़ नगर थाना क्षेत्र में हजारीबाग-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटर सवार को बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी आगे चल रहे एक भारी वाहन से टकरा गयी जिससे कार्तिक समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि स्वयं उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम को अस्पताल पहुंचाया।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को रामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six policemen including Hazaribagh Superintendent of Police injured in road accident in Ramgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे