मेघालय में खदान दुर्घटना में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 22, 2021 17:10 IST2021-01-22T17:10:01+5:302021-01-22T17:10:01+5:30

Six people died in a mine accident in Meghalaya | मेघालय में खदान दुर्घटना में छह लोगों की मौत

मेघालय में खदान दुर्घटना में छह लोगों की मौत

शिलांग, 22 जनवरी मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक खदान में हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उपायुक्त ई खरमाल्की ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को दिनेशलालु, सरकरी और रेयम्बई गांवों के निकट एक खनन स्थल पर हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। श्रमिक जब खदान में गड्ढा खोद रहे थे तो अचानक यांत्रिक संरचना ध्वस्त हो गई जिसके बाद वे एक गड्ढे में गिर गए और उनकी मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गये छह लोगों में से पांच की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पड़ोसी असम के रहने वाले थे।

उपायुक्त ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि श्रमिक क्या कोयला खनन में लगे थे या पत्थर खनन गतिविधियों में लगे थे।

पुलिस ने नियोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

गौरतलब है कि दिसम्बर 2018 में राज्य में इसी तरह की एक खनन दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people died in a mine accident in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे