वाहन के कुंए में गिरने से छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 9, 2020 14:14 IST2020-12-09T14:14:04+5:302020-12-09T14:14:04+5:30

Six people died after a vehicle fell into a well | वाहन के कुंए में गिरने से छह लोगों की मौत

वाहन के कुंए में गिरने से छह लोगों की मौत

छतरपुर, (मप्र) नौ दिसंबर छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर दीवान जी का पुरवा गांव के पास एक वाहन के कुंए में गिर जाने से वाहन सवार छह लोगों की मौत हो गयी।

महाराजपुर पुलिस थाने के प्रभारी जेड वाय खान ने बुधवार को बताया कि कल रात एक वाहन कुंए में गिर गया जिससे वाहन सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं तीन लोगों को बचा लिया गया।

उन्होंने बताया कि कुंए में कोई घेराबंदी नहीं थी और इसलिए चालक कुंए को देख नहीं पाया और वाहन उसमें गिर गया।

खान ने बताया कि वाहन सवार लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की शिनाख्त छत्रपाल सिंह (40), राजु कुशवाहा (37), रामरतन अहिरवार (37), धनश्याम अहिरवार (55), कुलदीप अहिरवार (22) और रामसहाय अहिरवार (50) के तौर पर हुयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people died after a vehicle fell into a well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे