मंगलुरु में युवक के साथ मार-पीट के मामले में छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:03 IST2021-11-16T21:03:04+5:302021-11-16T21:03:04+5:30

Six people arrested in Mangaluru for beating a young man | मंगलुरु में युवक के साथ मार-पीट के मामले में छह लोग गिरफ्तार

मंगलुरु में युवक के साथ मार-पीट के मामले में छह लोग गिरफ्तार

मंगलुरु, 16 नवंबर कर्नाटक के मंगलुरु के सूरतकल में पुलिस ने एक युवक के साथ मार-पीट करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने एक युवक के साथ इसलिए मार-पीट की क्योंकि उसकी बाइक पर पीछे बैठी महिला का ताल्लुक किसी अन्य समुदाय से था। महिला किसी दूसरे स्थान पर रहने जा रही थी और ऐसे में उसे अपना सामान ले जाना था।

सूत्रों ने बताया कि युवक के साथ मार-पीट के बाद आरोपियों ने युवती को भी दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ नहीं घूमने की हिदायत दी।

उन्होंने बताया कि इससे परेशान युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people arrested in Mangaluru for beating a young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे