लद्दाख में कोरोना वायरस के छह नए मामले
By भाषा | Updated: October 15, 2021 17:38 IST2021-10-15T17:38:13+5:302021-10-15T17:38:13+5:30

लद्दाख में कोरोना वायरस के छह नए मामले
लेह, 14 अक्टूबर लद्दाख में कोविड-19 के छह नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 20,867 पहुंच गए।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि लद्दाख में 44 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रामक रोग के कारण 208 लोगों की मौत हुई है। इनमें से लेह में 150 और करगिल में 58 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि चार मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिनमें से तीन लेह से और एक करगिल से है। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 20,615 हो गई है।
उन्होंने बताया कि सभी छह नए मामले लेह से आए हैं। लेह में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 42 है जबकि करगिल में दो संक्रमित इलाजरत हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।