सड़क दुर्घटना में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दूर के रिश्तेदार सहित छह की मौत, 4 अन्य घायल

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:12 IST2021-11-16T20:12:37+5:302021-11-16T20:12:37+5:30

Six killed, 4 others injured including distant relative of actor Sushant Singh Rajput in road accident | सड़क दुर्घटना में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दूर के रिश्तेदार सहित छह की मौत, 4 अन्य घायल

सड़क दुर्घटना में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दूर के रिश्तेदार सहित छह की मौत, 4 अन्य घायल

जमुई/लखीसराय, 16 नवंबर बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत पिपरा गांव के समीप मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा जाने से कार सवार छह व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दूर के रिश्तेदार शामिल हैं। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक में एलपीजी सिलेंडर लदे थे। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने बताया कि मृतकों में लालजीत सिंह (40), अमित शेखर (30), रामचंद्र सिंह (38), बीबी देबी (32) और अनीता देवी (31) तथा वाहन चालक प्रीतम कुमार (27) शामिल है। लालजीत सिंह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दूर के रिश्तेदार हैं।

एसपी कुमार ने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए चार व्यक्तियों में से दो की स्थिति गंभीर होने के मद्देनजर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जबकि दो अन्य का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग पटना से जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत अपने गांव भंडरा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ये लोग लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी के इलाज के लिए पटना गए थे। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान गीता देवी की मृत्यु हो जाने पर उनका अंतिम संस्कार कराने के बाद वे अपने गांव लौट रहे थे, रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six killed, 4 others injured including distant relative of actor Sushant Singh Rajput in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे