उप्र में युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर हुए संघर्ष में छह जख्मी

By भाषा | Updated: December 14, 2020 15:13 IST2020-12-14T15:13:36+5:302020-12-14T15:13:36+5:30

Six injured in struggle over sexual harassment of woman in UP | उप्र में युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर हुए संघर्ष में छह जख्मी

उप्र में युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर हुए संघर्ष में छह जख्मी

मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर दो समूहों में हुए पथराव में कम से कम छह लोग जख्मी हो गए हैं।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार को तब हुई जब एक व्यक्ति युवती के घर में घुस गया। युवती उस समय सो रही थी। व्यक्ति ने कथित रूप से युवती का यौन उत्पीड़न किया। घटना के समय उसके माता-पिता दूसरे कमरे में थे।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिवार के इसका विरोध किया लेकिन और लोगों के वहां जुट जाने से हिंसक संघर्ष शुरू हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों समूहों ने एक दूसरे पर पथराव किया जिसमें कम से कम छह लोग जख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

क्षेत्राधिकारी वी शंकर त्रिपाठी के मुताबिक, पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 14 अन्य को नामज़द किया है। इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

उन्होंने बताया कि गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six injured in struggle over sexual harassment of woman in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे