मुजफ्फरनगर (उप्र), दो अक्टूबर मुजफ्फरनगर में एक खेत की मेढ़ को लेकर विवाद में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव में कम से कम छह लोग घायल हो गए।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम की है जब खतौली पुलिस थाने के तहत आने वाले खेड़ी गांव में अजाब सिंह और शिव कुमार के बीच झगड़ा हुआ जो हिंसक झड़प में बदल गया। सभी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि सिंह ने आरोप लगाया कि कुमार उसके खेत की मेढ़ यानी सीमा को कम करने की कोशिश कर रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।