हिमस्खलन में नौसेना के पांच पर्वतारोहियों समेत छह लापता

By भाषा | Updated: October 1, 2021 18:02 IST2021-10-01T18:02:38+5:302021-10-01T18:02:38+5:30

Six including five Navy mountaineers missing in avalanche | हिमस्खलन में नौसेना के पांच पर्वतारोहियों समेत छह लापता

हिमस्खलन में नौसेना के पांच पर्वतारोहियों समेत छह लापता

गोपेश्वर, एक अक्टूबर चमोली जिले में स्थित माउंट त्रिशूल पर आरोहण के दौरान शुक्रवार सुबह हुए हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से भारतीय नौसेना के पांच पर्वतारोही और एक कुली लापता हैं ।

पर्वतारोहियों की खोज में उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) का एक बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है जिसका नेतृत्व संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट कर रहे हैं ।

निम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना की एडवेंचर विंग ने सुबह करीब 11 बजे राहत एवं बचाव के लिए निम के तलाश एवं बचाव दल से मदद मांगी। लापता पर्वतारोहियों की खोज के लिए सेना का बचाव दल भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है ।

स्थानीय प्रशासन को इस बारे में हालांकि, अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है । चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने कहा कि अभी इस बारे में उनके पास कोई अधिकृत सूचना नहीं है लेकिन मामले से संबंधित सूचना जुटाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि नौसेना का 20 सदस्यीय पर्वतारोही दल करीब 15 दिन पहले 7,120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी के आरोहण के लिए गया था। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे दल चोटी फतह करने के लिए आगे बढ़ा । इसी दौरान हिमस्खलन हुआ जिसकी चपेट में नौसेना के पांच पर्वतारोही और एक कुली आ गए तथा घटना के बाद से उनका कुछ पता नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six including five Navy mountaineers missing in avalanche

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे