गौतमबुद्ध नगर जिले से छह अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2021 15:59 IST2021-12-25T15:59:05+5:302021-12-25T15:59:05+5:30

Six criminals arrested from Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जिले से छह अपराधी गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले से छह अपराधी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),25 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर फुलबर अली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा बरामद किया है, यह शातिर बदमाश है।

उन्होंने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को पवन कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान विनय तथा विजय को गिरफ्तार किया और इनके पास से 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है।

थाना फेस-3 पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 पव्वा देशी शराब बरामद की, आकाश उर्फ सनी को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फ़ोन, एक देशी तमंचा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरा है और उसने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six criminals arrested from Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे