फर्जी विदेशी मुद्रा व्यापार योजना से निवेशकों को ठगने के आरोप में छह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 9, 2021 21:13 IST2021-07-09T21:13:13+5:302021-07-09T21:13:13+5:30

Six arrested for duping investors with fake forex trading scheme | फर्जी विदेशी मुद्रा व्यापार योजना से निवेशकों को ठगने के आरोप में छह गिरफ्तार

फर्जी विदेशी मुद्रा व्यापार योजना से निवेशकों को ठगने के आरोप में छह गिरफ्तार

पालघर (महाराष्ट्र), नौ जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले में फर्जी विदेशी मुद्रा व्यापार योजना में ऑनलाइन निवेश करने का प्रलोभन देकर कई लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त डॉ महेश पाटिल ने कहा कि यह गिरोह वसई शहर के अंबादी रोड इलाके में एक रिहायशी इलाके से एक 'कॉल सेंटर' चलाता था। उन्होंने कहा कि आरोपी देश भर में लोगों को फोन करते और उन्हें मोबाइल भुगतान ऐप के जरिए विदेशी मुद्रा व्यापार में निवेश करने को कहते।

पाटिल ने कहा कि आरोपियों ने लोगों से पैसे लेने के लिए विभिन्न बैंकों में 10 खातों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस और साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कॉल सेंटर पर छापा मारा और उसके मालिक आदिल मेमन (28), हुसैन बुंदीवाला (22), हुफेज़ा बहानेरवाला (23), मुर्तज़ा बंदरपुरवाला (19), अब्देली इज़ी (21) और हुसैन संजानवाला (23) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उनके पास से 16 मोबाइल फोन और 48 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। उनके खिलाफ शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी कानून के अलावा भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि झारखंड में जमशेदपुर के सोनारी थाने में भी आरोपी के खिलाफ ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six arrested for duping investors with fake forex trading scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे