तमिलनाडु के कवि भारती के स्मारक पर गयीं सीतारमण, श्रद्धांजलि अर्पित की
By भाषा | Updated: September 12, 2021 22:33 IST2021-09-12T22:33:37+5:302021-09-12T22:33:37+5:30

तमिलनाडु के कवि भारती के स्मारक पर गयीं सीतारमण, श्रद्धांजलि अर्पित की
तूतीकोरिन (तमिलनाडु), 12 सितंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को एत्तायापुरम स्थित लोकप्रिय कवि भारती के स्मारक पर पहुंचकर उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के दो दिन के दौरे पर आयी वित्त मंत्री और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन कवि भारती के पैतृक आवास पर भी गए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
कवि भारती को सुब्रमण्यम भारती के नाम से भी जाना जाता है। भारती के आवास को स्मारक में बदल दिया गया है।
सीतारमण ने दिवंगत कवि की प्रतिमा पर माला चढ़ाई और आगंतुक रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किया।
मंत्री ने बाद में भारती पर एक पुस्तक का विमोचन किया, जिसकी पहली प्रति मुरुगन को भेंट की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।