मंडी जिले में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जगह अभी तय नहीं की गई है : ठाकुर

By भाषा | Updated: December 15, 2021 17:08 IST2021-12-15T17:08:51+5:302021-12-15T17:08:51+5:30

Site not yet decided for construction of airport in Mandi district : Thakur | मंडी जिले में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जगह अभी तय नहीं की गई है : ठाकुर

मंडी जिले में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जगह अभी तय नहीं की गई है : ठाकुर

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 15 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को बताया कि मंडी जिले में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया और सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन अध्ययन पूरा होने के बाद ही, विस्थापित/प्रभावित होने वाले परिवारों का सटीक विवरण, वैकल्पिक भूमि की पहचान/मूल्य मुआवजे के संबंध में काम किया जा सकता है।

धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीतकानील सत्र के आखिरी दिन भाकपा के विधायक राकेश सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ठाकुर ने यह जवाब दिया।

ठाकुर ने कहा, ‘‘ मंडी में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जगह अभी तय नहीं की गई है और ना ही निजी जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई है।’’

उन्होंने कहा कि इसलिए, इस समय परिवारों के विस्थापन के संबंध में कोई सवाल ही नहीं उठता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Site not yet decided for construction of airport in Mandi district : Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे