शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने दुबई जाएंगे सिसोदिया

By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:07 IST2021-12-10T21:07:16+5:302021-12-10T21:07:16+5:30

Sisodia will visit Dubai to attend education conference | शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने दुबई जाएंगे सिसोदिया

शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने दुबई जाएंगे सिसोदिया

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार से दुबई में तीन दिवसीय शिक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान वह संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और इटली जैसे देशों के शिक्षा मंत्रियों से बातचीत करेंगे।

वह शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी पहलों जैसे कि ‘‘प्रसन्नता, देशभक्ति और उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम’’, भी साझा करेंगे।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ‘शिक्षा में नवोन्मेष’ के विषय पर चर्चा में दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम पर चर्चा करेंगे, खासतौर से एस्टोनिया, इटली, बांग्लादेश और सऊदी अरब के शिक्षा मंत्रियों के साथ।’’

सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं। वह ब्रिटिश मंत्री माइक फ्रीर के साथ दिल्ली और ब्रिटेन के बीच शिक्षा के आदान-प्रदान पर द्विपक्षीय भागीदारी पर भी चर्चा करेंगे।

‘दुबई केयर्स’ यह सम्मेलन एक्स्पो-2020 दुबई के साथ मिलकर आयोजित करा रहा है, जिसका मकसद शिक्षा तथा भविष्य की शिक्षा में अपनाए जाने वाले नवोन्मेषों पर चर्चा करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia will visit Dubai to attend education conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे