सिसोदिया ने स्वास्थ्य सहायकों के लिए शुरू किया प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम

By भाषा | Updated: June 28, 2021 20:24 IST2021-06-28T20:24:14+5:302021-06-28T20:24:14+5:30

Sisodia started certificate course for health assistants | सिसोदिया ने स्वास्थ्य सहायकों के लिए शुरू किया प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम

सिसोदिया ने स्वास्थ्य सहायकों के लिए शुरू किया प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम

नयी दिल्ली, 28 जून उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को स्वास्थ्य सहायकों के लिए प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम आरंभ किया और कहा कि सरकार युवाओं को किसी भी चिकित्सा संकट से जूझने के लिए मूलभूत कौशल एवं ज्ञान से लैस करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसे दीर्घकालिक पहल बनाना चाहती है और चार दिनों में डेढ लाख लोगों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन दिया है।

उनके अनुसार दिल्ली सरकार ने इस पहल के लिए पांच करोड़ रूपये दिये हैं और गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के साथ मिलकर यह पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।

सिसोदिया ने पाठ्यक्रम को आंरभ करने के बाद कहा, ‘‘ हम दिल्ली में एक आदर्श युवा बल तैयार करना चाहते हैं जो किसी भी चिकित्सा संकट से जूझने के लिए मूलभूत कौशल एवं ज्ञान से लैस हों। हमारे युवा न केवल किसी संकट का मुकाबला करने के लिए तैयार होंगे बल्कि वे अपने समाज में अपने परिवार एवं लोगों को मेडिकल सहायता दे पायेंगे।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘ इस बात पर गौर करने पर कि अस्पतालों में ऐसे स्वास्थ्य सहायकों की जरूरत बढ़ती जा रही है जो नर्सों एवं डॉक्टरों का सहयोग कर पायें, यह पाठ्यक्रम लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध करा पायेगा। ’’

सरकार के एक बयान के अनुसार दो सप्ताह के इस पाठ्यक्रम में पहले बैच में 500 प्रशिक्षु होंगे जिन्हें जीवन रक्षक, हृदय कार्यप्रणाली, कोविड केयर, रक्त परीक्षण, सैम्पलिंग, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, घर पर देखभाल आदि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षुओं को ऑक्सीजन , रक्तचाप मापने और सूई लगाने के तौर तरीके सिखाये जायेंगे।

पाठ्यक्रम के दो चरण होंगे , पहले चरण में प्रदर्शनात्क प्रशिक्षण होगा जबकि दूसरे चरण में प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा। दिल्ली के नौ अस्पतालों को इस पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है जहां प्रशिक्षुओं को मूलभूत प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। ये अस्पताल दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल, चाचा नेहरू चाइल्ड क्लीनिक , संजय गांधी अस्पताल, अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, ईएसआईसी अस्पताल,बसईदारापुर, हिंदूराव अस्तपाल एवं वर्धमान महावीर अस्तपाल हैं।

दिल्ली सरकार 500-500 के बैच में प्रशिक्षण देगी और वह कुल 5000 युवाओं को प्रशिक्षण देगी। उन्हें पाठ्यक्रम के पूरा होने पर प्रमाणपत्र एवं मेडिकल किट मिलेगी । इस किट में रक्तचाप निगरानी उपकरण, थर्मामीटर, एवं ऑक्सीमीटर होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia started certificate course for health assistants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे