सिसोदिया, जैन ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

By भाषा | Updated: June 23, 2021 12:56 IST2021-06-23T12:56:52+5:302021-06-23T12:56:52+5:30

Sisodia, Jain take stock of construction works of government schools in Delhi | सिसोदिया, जैन ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

सिसोदिया, जैन ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

नयी दिल्ली, 23 जून दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दिल्ली में शंकराचार्य मार्ग, मैगजीन रोड और मलकागंज में सरकारी स्कूलों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

सिसोदिया इस सप्ताह कई निर्माणाधीन स्कूलों का दौरा कर चुके हैं।

उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ आज सत्येंद्र जैन जी के साथ शंकराचार्य मार्ग, मैगज़ीन रोड और मलकागंज में सरकारी स्कूलों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। पिछले छह साल से अरविंद केजरीवाल नीत सरकार दिन-रात मेहनत कर ऐसे सरकारी स्कूल बना रही है, जिन पर दिल्ली के हर नागरिक को गर्व हो।’’

वहीं, जैन ने कहा कि स्कूलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

जैन ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना वायरस के कारण स्कूल भले ही बंद हों, लेकिन दिल्ली सरकार का सरकारी स्कूलों को ‘विश्व स्तरीय’ बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia, Jain take stock of construction works of government schools in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे