सिसोदिया ने पंजाब के शिक्षा मंत्री से स्कूलों की सूची मांगी

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:25 IST2021-11-26T20:25:03+5:302021-11-26T20:25:03+5:30

Sisodia asks Punjab Education Minister for list of schools | सिसोदिया ने पंजाब के शिक्षा मंत्री से स्कूलों की सूची मांगी

सिसोदिया ने पंजाब के शिक्षा मंत्री से स्कूलों की सूची मांगी

नयी दिल्ली, 26 नवंबर पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले आप नेता और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी कि 250 सरकारी स्कूलों की सूची तैयार करें जिन्हें पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार के दौरान उन्नत किया गया है ताकि दोनों राज्यों में शिक्षा के प्रारूप की तुलना की जा सके।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने मेरी चुनौती को स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली और पंजाब के 250 स्कूलों में सुधार पर वह बहस करेंगे। मैं पंजाब में 250 स्कूलों की सूची की प्रतीक्षा कर रहा हूं जिन्हें पिछले पांच वर्षों में उन्नत बनाया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी दिल्ली के स्कूलों की ऐसी सूची सौंपूंगा। फिर हम दोनों साथ मिलकर इन स्कूलों का दौरा करेंगे और मीडिया को आमंत्रित करेंगे ताकि लोग दिल्ली एवं पंजाब के स्कूलों और दोनों राज्यों के शिक्षा प्रारूपों के बारे में अपनी धारणा बना सकें।’’

सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री को दोनों राज्यों में शिक्षा के प्रारूप पर सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया था।

उनके निमंत्रण पर सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के आदरणीय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के सुझाव का मैं स्वागत करता हूं। बहरहाल हम पंजाब और दिल्ली के दस स्कूलों के बजाए दोनों राज्यों से 250 स्कूल को लेकर चर्चा करेंगे।’’

पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia asks Punjab Education Minister for list of schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे