सिंगल स्क्रीन सिनेमा मालिकों ने बंगाल सरकार ने सभी सीटों को भरने की अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: January 5, 2021 19:41 IST2021-01-05T19:41:42+5:302021-01-05T19:41:42+5:30

Single screen cinema owners ask permission from Bengal government to fill all seats | सिंगल स्क्रीन सिनेमा मालिकों ने बंगाल सरकार ने सभी सीटों को भरने की अनुमति मांगी

सिंगल स्क्रीन सिनेमा मालिकों ने बंगाल सरकार ने सभी सीटों को भरने की अनुमति मांगी

कोलकाता, पांच जनवरी पश्चिम बंगाल के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिकों ने आय का हवाला देते हुए मंगलवार को राज्य सरकार से अनुरोध किया कि उन्हें हॉल की सभी सीटों को भरने की अनुमति दी जाए। फिलहाल सिनेमा घरों को अधिकतम 50 प्रतिशत सीटों के उपयोग की अनुमति है।

लोकप्रिय सिनेमाघर के मालिक और ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य रतन साहा ने कहा कि सिनेमा घरों में दर्शकों की कम संख्या के कारण बॉलीवुड के फिल्म निर्माता बंगाल में बड़े बैनर की फिल्में रिलीज करने में हिचक रहे हैं।

साहा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कई सिनेमाघरों के मालिकों को अक्टूबर में सिनेमाघर खोलने के फैसले पर अब पछतावा हो रहा है। दुर्गा पूजा के बाद से कई फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां तक कि क्रिसमस और नए साल पर भी दर्शक सिनेमाघरों में नहीं आए। इससे निर्माण और वितरक दोनों चिंता में हैं।’’

स्थानीय मल्टीप्लेक्स चेन के निदेशक साहा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि अधिकतम 50 प्रतिशत सीटों की शर्त समाप्त करने से हमें कम से कम सिनेमाघर के संचालन पर होने वाला खर्च पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे निर्माताओं का विश्वास भी बढ़ेगा।’’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से औपचारिक अनुरोध किया गया है और सिनेमा घरों के मालिकों ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का फैसला लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Single screen cinema owners ask permission from Bengal government to fill all seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे