गायिका का आरोप: रिश्तेदार और पादरी ने उनकी बेटी का किया उत्पीड़न

By भाषा | Updated: April 13, 2021 21:46 IST2021-04-13T21:46:06+5:302021-04-13T21:46:06+5:30

Singer alleges: Relatives and clergy torture their daughter | गायिका का आरोप: रिश्तेदार और पादरी ने उनकी बेटी का किया उत्पीड़न

गायिका का आरोप: रिश्तेदार और पादरी ने उनकी बेटी का किया उत्पीड़न

चेन्नई, 13 अप्रैल तमिलनाडु में एक पार्श्व गायिका ने अपने बहनोई और एक पादरी समेत तीन लोगों पर 15 साल की उनकी बेटी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गायिका ने शिकायत में कहा है कि उनके बहनोई और उसके भाई तथा एक पादरी ने उनकी बेटी का कथित तौर पर उत्पीड़न किया और उनकी बहन ने इस अपराध को बढ़ावा दिया।

पुलिस ने बताया कि यह अपराध उस समय हुआ जब किशोरी अपनी मौसी के घर गई थी और उसकी मां वहां मौजूद नहीं थी।

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singer alleges: Relatives and clergy torture their daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे