गायक अभिजीत सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 5, 2021 16:01 IST2021-04-05T16:01:00+5:302021-04-05T16:01:00+5:30

Singer Abhijeet Sawant infected with Corona virus | गायक अभिजीत सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित

गायक अभिजीत सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई, पांच अप्रैल गायक अभिजीत सावंत ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी प्रशंसकों से एहतियात बरतने की अपील की।

सावंत ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी साझा की।

गायक सावंत (39) ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन के विजेता रह चुके हैं। सावंत ने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। सुरक्षित रहें, सभी एहतियात बरतें और मास्क पहनना न भूलें।’’

सोमवार को अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी संक्रमित होने की जानकारी दी। ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों साथ में ही फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

आमिर खान, अक्षय कुमार, गोविंदा, आलिया भट्ट, आर माधवन और गायक आदित्य नारायण समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी संक्रमित होने की जानकारी दी है।

मुंबई में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 11,163 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singer Abhijeet Sawant infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे