सिक्किम ने एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

By भाषा | Updated: May 30, 2021 21:51 IST2021-05-30T21:51:15+5:302021-05-30T21:51:15+5:30

Sikkim extended the lockdown for another week | सिक्किम ने एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

सिक्किम ने एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

गंगटोक, 30 मई सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में लागू लॉकडाउन को रविवार को एक और हफ्ते यानी सात जून तक के लिए बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलिटेन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 264 और मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल मामले 15,171 हो गए हैं जबकि तीन लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 250 पहुंच गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव सुरेश चंद्र गुप्ता और अन्य शामिल हुए थे।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, एक जून से शुरू हो रहे हफ्ते भर लंबे लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायतें भी दी गई हैं।

सिक्किम में फिलहाल 3961 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 10,746 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 214 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikkim extended the lockdown for another week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे