एसआईआई ने ब्रिटेन को कोविशील्ड की 50 लाख खुराक देने के लिए सरकार से मांगी मंजूरी

By भाषा | Updated: March 23, 2021 21:27 IST2021-03-23T21:27:05+5:302021-03-23T21:27:05+5:30

SII seeks government approval to give 50 million doses of Kovishield to UK | एसआईआई ने ब्रिटेन को कोविशील्ड की 50 लाख खुराक देने के लिए सरकार से मांगी मंजूरी

एसआईआई ने ब्रिटेन को कोविशील्ड की 50 लाख खुराक देने के लिए सरकार से मांगी मंजूरी

(पायल बनर्जी)

नयी दिल्ली, 23 मार्च दुनिया में सर्वाधिक संख्या में टीके बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने एस्ट्राजेनेका (एजेड) के साथ हुए समझौते का हवाला देते हुए ब्रिटेन को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड की 50 लाख खुराकों की आपूर्ति करने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी।

एसआईआई ने भारत को भरोसा दिलाया कि इस आपूर्ति के कारण देश का कोरोना वायरस रोधी कार्यक्रम बाधित नहीं होगा।

एसआईआई ने यह अनुरोध इन रिपोर्टों के बीच किया है, जिनमें कहा गया था कि ब्रिटेन का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण कार्यक्रम टीकों की दूसरी खेप की आपूर्ति में देरी के कारण बाधित हुआ है।

पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को लिखे पत्र में कोविशील्ड की 50 लाख खुराकों की ब्रिटेन को आपूर्ति किए जाने की अनुमति मांगी।

इसमें एस्ट्राजेनेका यूके लिमिटेड और एसआईआई के बीच कोविशील्ड के निर्माण एवं आपूर्ति के लिए एस्ट्राजेनेका से तकनीक के हस्तांतरण के संबंध में जून 2020 में लाइसेंस संबंधी समझौते का जिक्र किया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘इस समझौते के तहत, इस बात पर सहमति बनी थी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया हर उस देश को आपूर्ति करेगा, जहां कहीं भी एस्ट्राजेनेका ने प्रतिबद्धता व्यक्त की है। यह भी सहमति बनी थी कि एजेड तकनीक एजेडडी1222 तक पहुंच के बदले में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एस्ट्राजेनेका को प्राथमिक उपभोक्ता समझेगी।’’

सिंह ने कहा, ‘‘एस्ट्राजेनेका और ब्रिटेन सरकार के प्रतिनिधि ने हमसे आज सुबह कहा कि यदि ब्रिटेन को इस सप्ताह कम से कम 50 लाख खुराकों की आपूर्ति नहीं की गई, तो ब्रिटेन सरकार को टीकाकरण कार्यक्रम रोकना पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SII seeks government approval to give 50 million doses of Kovishield to UK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे