जम्मू कश्मीर के सांबा में संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी

By भाषा | Updated: August 9, 2021 12:31 IST2021-08-09T12:31:23+5:302021-08-09T12:31:23+5:30

Siege and search operation continues after receiving information about suspects in Jammu and Kashmir's Samba | जम्मू कश्मीर के सांबा में संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के सांबा में संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी

जम्मू, नौ अगस्त जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच सांबा जिले में दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार को जिले के कई गांवों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती जिले राजौरी और पड़ोस के पुंछ जिले के थानामण्डी तथा सुंदरबनी वन क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के कतली और गुवल गांव में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी जिसके बाद जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सांबा के महेश्वर इलाके में पुलिस और सेना के संयुक्त दलों ने घेराबंदी की।

उन्होंने कहा कि महेश्वर क्षेत्र में घेराबंदी की गई है और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में जिले के राजपुरा के सार्थियां गांव से दो पिस्तौल, पांच मैगजीन, 122 कारतूस और एक साइलेंसर बरामद किया था।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह राजौरी जिले के थानामण्डी में सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे जिसके बाद आज लगातार चौथे दिन बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंगई तथा आसपास के गांवों में अभियान जारी है और अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों से किसी तरह की मुठभेड़ का समाचार नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siege and search operation continues after receiving information about suspects in Jammu and Kashmir's Samba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे