किसानों को सीधे भुगतान के मुद्दे पर सिद्धू ने केंद्र पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:29 IST2021-04-04T21:29:41+5:302021-04-04T21:29:41+5:30

Sidhu targeted the Center on the issue of direct payment to farmers | किसानों को सीधे भुगतान के मुद्दे पर सिद्धू ने केंद्र पर निशाना साधा

किसानों को सीधे भुगतान के मुद्दे पर सिद्धू ने केंद्र पर निशाना साधा

चंडीगढ़, चार अप्रैल कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों को सीधे भुगतान किए जाने के संबंध में लिखे गए पत्र को लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल पर रविवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्य की मंडी प्रणाली को ''बर्बाद एवं बाधित'' करना चाहती है।

गोयल ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर किसानों को फसल खरीद का सीधा भुगतान करने की प्रणाली लागू करने को कहा था।

सिद्धू ने पटियाला में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि इस पत्र का मकसद राज्य में आजमायी और परखी हुई वर्षों पुरानी मंडी प्रणाली को बाधित करने का प्रयास है, जोकि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू करने की अनुमति देती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस पत्र का उद्देश्य राज्य के आढ़तियों और किसानों के बीच ''दरार'' पैदा करना है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह पत्र पंजाब में गेंहू की फसल की खरीद को रोकने की ''बड़ी साजिश'' का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sidhu targeted the Center on the issue of direct payment to farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे