सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट से वापस ली याचिका, पंजाब हाई कोर्ट का करेगा रुख

By मनाली रस्तोगी | Published: June 1, 2022 01:06 PM2022-06-01T13:06:54+5:302022-06-01T13:47:03+5:30

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग वाली अपनी याचिका वापस ले ली है। अब वह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का रुख करेगा।

Sidhu Moose Wala murder Lawrence Bishnoi takes back Delhi HC plea will move Punjab high court | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट से वापस ली याचिका, पंजाब हाई कोर्ट का करेगा रुख

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट से वापस ली याचिका, पंजाब हाई कोर्ट का करेगा रुख

Highlightsदिल्ली हाई कोर्ट बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई की याचिका पर सुनवाई करने वाला था।गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट से बुधवार को सुरक्षा की मांग वाली अपनी याचिका वापस ली।

नई दिल्ली: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट से बुधवार को सुरक्षा की मांग वाली अपनी याचिका वापस ले ली। दरअसल, बिश्नोई को पंजाब पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, वह अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का रुख करेगा। मालूम हो, दिल्ली हाई कोर्ट बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई की याचिका पर सुनवाई करने वाला था।

अपने वकील के माध्यम से मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली हाई कोर्ट गया था। बताते चलें कि निचली अदालत ने सोमवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को उसे हिरासत में नहीं देने का निर्देश देने की मांग वाली उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। उल्लेखनीय है कि पंजाब के पुलिस महानिदेशक वीके भावरा ने दावा किया था कि प्रथमदृष्टया मूसेवाला की हत्या लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल गिरोह के बीच रंजिश का नतीजा है। वहीं, कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। 

बिश्नोई पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संलिप्त होने का संदेह है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद ही 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने पंजाब के मानसा जिले में हत्या कर दी थी। घटना के समय मूसेवाला के वाहन में उसके रिश्ते का भाई और दोस्त भी था, जो हमले में घायल हुए हैं। सिद्धू मूसेवाला का वास्तविक नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। वह उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा अस्थायी रूप से वापस ली गई थी या कम की गई थी।  

Web Title: Sidhu Moose Wala murder Lawrence Bishnoi takes back Delhi HC plea will move Punjab high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे