नवजोत सिंह सिद्धू का बयान, कहा- मजीठिया की हो गिरफ्तारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 17, 2018 01:26 IST2018-03-17T01:26:09+5:302018-03-17T01:26:49+5:30

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ तस्करों के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए आज उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की

Sidhu demands arrest of Majithia | नवजोत सिंह सिद्धू का बयान, कहा- मजीठिया की हो गिरफ्तारी

नवजोत सिंह सिद्धू का बयान, कहा- मजीठिया की हो गिरफ्तारी

 पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ तस्करों के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए आज उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि उनके पास विशेष कार्य बल( एसटीएफ) की रिपोर्ट के निष्कर्ष हैं।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में कलपंजाब सरकार ने कहा था कि दो सदस्यीय समिति रिपोर्ट का परीक्षण करेगी। सिद्धू ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एसटीएफ ने साफ कर दिया है कि मादक पदार्थों की तस्करी में बिक्रम मजीठिया की भूमिका को लेकर एक बड़ा सबूत है और उनकी भूमिका की जांच की जानी चाहिए।

पंजाब सरकार इन तथ्यों को नजरअंदाज नहीं कर सकती।’ यह पूछे जाने पर कि उनकी सरकार कोई फैसला क्यों नहीं ले रही, कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार फैसला लेगी। हमारी सरकार ने ही एसटीएफ गठित की थी।’’

पंजाब के पर्यटन मंत्री सिद्धू ने कहा कि "केजरीवाल के बयान से पंजाब में आप का अस्तित्व खत्म हो गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि वह मजीठिया को गिरफ्तार करवाने की बात कहा करते थे।" सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ने लोगों को धोखा दिया है.।

Web Title: Sidhu demands arrest of Majithia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे